डाक्टर ब्रह्मदेव शर्मा गणितज्ञ थे . उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास करी 
वे बस्तर के कलेक्टर बने  अबूझमाड़ नामक आदिवासी इलाके का विकास करने के लिए 
उन्होंने सरकारी खर्च पर सरकारी सुविधाओं से सजा धजा कर एक गाँव बसाया 
जिसमें पोस्ट आफिस, बैंक, ग्राम सेवक, पटवारी आवास, अस्पताल आदि सब बनाया गया 
लेकिन जब कलेक्टर बीडी शर्मा उस सरकारी आदर्श आदिवासी गाँव का उदघाटन करने गए 
तो उन्होंने देखा कि
उस जगह पहले से बसे हुए आदिवासी उस जगह को छोड़ कर और घने जंगल में चले गए थे 
इस घटना नें कलेक्टर बीडी शर्मा को आदिवासियों को समझने की रुची पैदा कर दी 
इसके बाद कलेक्टर बीडी शर्मा नें आदिवासी जीवन, उनकी संस्कृति , अर्थव्यवस्था 
को बहुत गहराई से समझा 
सरकार नें बस्तर में कमाई के लिए प्राकृतिक जंगल समाप्त कर के चीड के रोपण का 
प्लान बनाया तो कलेक्टर बीडी शर्मा नें उसे उठा कर रद्दी की टोकरी में फेंक 
दिया और कहा कि जंगल आदिवासी का जीवन है उसे सरकार के मुनाफे के लिए इस्तेमाल 
नहीं किया जा सकता 
बाद में ब्रह्मदेव शर्मा को भारत का आदिवासी आयुक्त बनाया गया .
वे पूर्वोत्तर विश्वविद्यालय के उपकुलपति भी रहे 
इसके बाद वे आदिवासी मामलों के सबसे मुखर योद्धा के रूप में उभरे 
बस्तर में आदिवासियों की मर्जी के खिलाफ जब सरकार नें १९९२ में लौह कारखाना 
लगाने की कोशिश करी तो ब्रह्मदेव शर्मा नें आदिवासियों का साथ दिया 
इस से चिढ कर गुंडों नें बस्तर के जगदलपुर नगर में ब्रह्मदेव शर्मा पर हमला 
किया उनके कपड़े फाड़ दिए और उनके गले में जूतों का हार डाल कर जुलूस निकाला 
इसके बाद ब्रह्मदेव शर्मा नें बस्तर जाना बंद कर दिया था 
सन दो हज़ार आठ में मैंने डाक्टर ब्रह्म देव शर्मा से आग्रह किया कि चलिए आप अब 
बस्तर चलिए 
ब्रह्मदेव शर्मा दंतेवाडा में हमारे आश्रम में रहे 
उन्हें लेकर मैं सलवा जुडूम कैम्प दिखाने ले गया 
ब्रह्म देव शर्मा नें मुझे खूब सारे किस्से सुनाये थे 
उसके बाद ब्रह्म देव शर्मा से कई बार आदिवासियों के आधिकारों के बारे में 
कानून सीखने का मौका मिला 
जिसने हमें अपना काम करने में बहुत ताकत दी 
आज ब्रह्मदेव शर्मा नहीं रहे 
आप लाखों आदिवासियों के दिलों में हमेशा रहेंगे 
अलविदा


-- 
Learn More about AYUSH online at : http://www.adiyuva.in/2013/10/ayush.html
--- 
You received this message because you are subscribed to the Google Groups 
"AYUSH | adivasi yuva shakti" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email 
to adiyuva+unsubscr...@googlegroups.com.
To post to this group, send email to adiyuva@googlegroups.com.
Visit this group at http://groups.google.com/group/adiyuva.
To view this discussion on the web visit 
https://groups.google.com/d/msgid/adiyuva/65be4c4f-5071-431f-bf3d-b5ecf389c13b%40googlegroups.com.
For more options, visit https://groups.google.com/d/optout.

Reply via email to